संस्कार टाईम्स/कृष्ण कुमार के के (प्रधान संपादक)
दिनांक 14 अक्टूर, 23ः न्यू मार्डन रामलीला क्लब, ग्राम सराय अलवर्दी द्वारा श्री राम लीला मंचन का आयोजन विदिवत श्री गणेश पुजन के साथ शुरू हो गया है। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवी राजकुमार राजु ने विशेष अतिथी के रूप में शिरकत कर लीला का शुभ आरंभ किया। इस मौंके पर क्लब द्वारा पगड़ी बांधकर राज कुमार राजू को सम्मान किया गया।
श्री गणेश पुजन के बाद, लंकापति रावण की तपस्या एंव वृदान आदि के बारे में मंचन किया गया। बता दे इस राम लीला में सराय गांव के ही कलाकार भाग ले रहे हैं जिन्होनें काफी दिनों पहले से ही मंचन की तैयार कर ली थी। जिसमें अमित कुमार - श्री राम की भूमिका में, प्रमोद बरवाल - लक्षमण, रविन्द्र चौहान - सीता, राजकुमार बरवाल - सलोचना, नरेश यादव - दशरथ, अमृत बरवाल - भरत, गोविंद यादव - श्रृवण, विक्की बरवाल - सुमित्रा, प्रदीप बरवाल - केकैई, रमन टींकू - हनुमान, नरेश चौहान - सुग्रीव, सुरेश यादव - अंगध, सुनिल - राजा जनक, बलबीर मामा - सुसेन वैद व अन्य, रणधीर सुंढू - केवट व अन्य, बलबीर यादव - गुरू वशिष्ठ, अनिल वशिष्ठ - परशुराम, चांद कटारिया - रावण, जितेन्द्र यादव - इन्द्रजित, गुलशन - कुंभकरण, मनोज स्वामी - सुमंत व अन्य, निरंजन स्वामी - खर, ललीत बरवाल - दुषन, पदम बरवाल - ताड़का, लाला जी - बाली, हंसराज बरवाल - कालदेव, दिपक वशिष्ठ - श्री राम, सुभाष - कामेडी, छोटू - स्वृण कुमार की माता, प्रितम - विभीषण, अंशू बाल कलाकार - श्री गणेश की भूमिका अदा करेगें। इन के साथ अन्य बाल कलाकार जैसे पूर्व, भावेष बरवाल आदि भी मंचन में अपने अभिन्य का प्रदर्शन करेगें।
संगीत प्रवाह के लिए प्रसिद्ध कलाकार तरूण बोस व टीम को आमंतित्र किया गया।
इस मौके पर समाज सेवी राज कुमार राजू ने सभी कलाकारों को अपनी शुभ कामनायों के साथ-साथ 3 लाख रूपये की राषि भी क्लब को दान स्वरूप भेट दी। उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों को श्री राम लीला मंचन का बहुत अच्छा अनुभव है अतः सभी मिल जुल कर इस आयोजन को सफल बनायें। उन्होनें कहा कि वे धार्मिक कार्यो के लिए हमेशा तत्पर है और रहेगें। इस मौके पर राज कुमार राजू के साथ नंबरदार सुमेर कटारिया, समज सेवी एडवोकेट कुलदीप सराय, भाटी साहब, भुपेश मास्टर जी, रॉव साहब, चौहान जी व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
क्लब द्वारा आहवान किया गया कि ज्यदा से ज्याद संख्या में पहुंच कर श्री राम लील मंचन का आंनद लें।