काॅलोनी अधिकृत होने पर प्रकाश पुरी ज़ोन में बटे लड्डू, अभी डेवलपमेंट चार्ज कम करवाने को लेकर चलेगा अभियान - भाई रिषि राज राणा

संस्कार टाईम्स/कृष्ण कुमार  (प्रधान संपादक)

दिनांक 5 सितम्बार, 2023 को आये कालोनीयों को अधिकृत करने संबंधित आदेश, जिसमें गुरूग्राम की 13 कालोनियों को अधिकृत किया गया है उसमें प्रकाशपुरी जोन का भी नाम आने से लोगों में खुशी की लहर है। 

दिनांक 8 को जननायक जनता पार्टी के शहरी निकाय के प्रदेश अध्यक्ष भाई रिषि राज राणा, आरडब्लूए महासचिव रामअवतार राणा, आरडब्लूए न्यू पालम विहार अध्यक्ष किरण कांडपाल के साथ-साथ प्रकाश पुरी जोन के सभी लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी का इज़हार किया।

प्रकाश पुरी जोन में हुई सभा में किरण कांडपाल नें रिषि राज राणा द्वारा काॅलोनियों के अधिकृत करवाने के प्रयासो को सांझा किया इस मौंके पर रिषि राज राणा ने काॅलोनी कहा कि आरडब्लूए द्वारा किये गये केस को लेकर कुछ नेताओं द्वारा समय-समय पर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन लोगों की जागरूकता और हमारा प्रयास सफल हुआ।

अभी संघर्ष खत्म नहीं हुआ है, क्योकि अब डवलपमेंट के नाम पर लोगों से भारी भरकम पैसा मांगा जायेगा। इसलिए वो इस विषय में लोगों को कैसे निजात मिले, इसकी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाकि बची हुई अनाधिकृत काॅलोनियों को लेकर भी वो प्रयासरत है और जल्दी हीे उन लोगों को अच्छी  खबर मिलेगी।

इस मौके पर प्रकाश पुरी के लोगों ने उनके द्वारा पूर्व में किये गये विकास कार्य जैसे सिवरेज डलवाना, कुड़ा उठवाना, सुरक्षा राईडर जैसे कामों के लिए उनको धन्यवाद दिया।

Popular posts
विदेशों से औद्योगिक लेजर मशीनों के आयात भारी डंपिंग रोधी चार्ज -- छोटी ओद्योगिक ईकाईयां खतरे में
Image
सराय अलावर्दी गांव में बुराई पर अच्छाई का प्रतिक श्री राम लीला मंचन शुरूः समाज सेवी राज कुमार राजू बने मुख्य अतिथि
Image
पंचायती उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान में उतरे हैं नवीन गोयल-निर्दलीय चुनाव लडऩे के फैसले को बताया साहसी व सराहनीय कदम
Image
गुरुग्राम में आयोजित हुआ ज़िलास्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ, हज़ारों भक्तों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
Image
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में सेकड़ों की भीड़ः राजकुमार राजू
Image