प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात में सेकड़ों की भीड़ः राजकुमार राजू






संस्कार टाईम्स/कृष्ण कुमार  (प्रधान संपादक)

प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई और करोड़ों लोगों ने इसे लाइव सुना।

इस अवसर पर भाई राजकुमार राजू द्वारा वार्ड 6, न्यू पालम विहार, गुरूग्राम में विशेष प्रबंध किया गया ताकि स्थानिय लोग एक साथ मन की बात सुन सकें, जिसमें सेकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा मन की बात सुनी गई। इस मौंके पर भाई राजकुमार ने कहा कि ये प्रधान मंत्री द्वारा की गई अनुठी पहल थी जिसें करोड़ों हिन्दुस्तानियों के साथ-साथ विदेशों में भी लोगों को बहुत आकर्षित किया है।

यूयॉर्क और न्यूजर्सी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रममन की बातकी 100वीं कड़ी के प्रसारण के सम्मान में विशेष प्रस्ताव जारी किए हैं। प्रस्तावों में कहा गया है कि यह ‘‘अहम’’ प्रसारण ‘‘सुशासन को बढ़ावा देने और लोकतंत्र को मजबूत करने’’ के लिए संचार का एक प्रभावी साधन बन गया है।  

सराय स्कूल मुख्य अध्यापिका नें अपने संबोंधन में लोगों को सफाई करने का विशेष आग्रह किया और कहा कि स्कूल में मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के खाने-पिने व किताबों की व्यवस्था है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें।

इस मौके पर नम्बरदार सुमेर कटारियाए मास्टर भावेष, मास्टर सुदंर, अनुराग कुलश्रेष्ठ के साथ-साथ बजघेड़ा से पूर्व सरपंच, चांद कटारिया व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Popular posts
विदेशों से औद्योगिक लेजर मशीनों के आयात भारी डंपिंग रोधी चार्ज -- छोटी ओद्योगिक ईकाईयां खतरे में
Image
सराय अलावर्दी गांव में बुराई पर अच्छाई का प्रतिक श्री राम लीला मंचन शुरूः समाज सेवी राज कुमार राजू बने मुख्य अतिथि
Image
पंचायती उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान में उतरे हैं नवीन गोयल-निर्दलीय चुनाव लडऩे के फैसले को बताया साहसी व सराहनीय कदम
Image
गुरुग्राम में आयोजित हुआ ज़िलास्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ, हज़ारों भक्तों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
Image